जानवरों की भी यही आदत होती है.उन्हें भी अलगअलग रंग पसंद होते हैं. मगर, क्या रंग वास्तव में कालेपीले, लालगुलाबी, हरेनीले ही होते हैं. जीवन में ओर कोई रंग नहीं होता है. शायद, आप का जवाब होगा— नहीं.
हम भी ऐसा ही सोचते हैं. रंग का जीवन में कोई महत्व नहीं है ? यह सच है ? बिलकुल नहीं. आप यह कहानी— कौनसा रंग अच्छा होता है ? पढ़ कर देखिएगा. तब आप को पता चलेगा कि रंग का जीवन में बहुत महत्व होता है. बस वह रंग मेहनत का होना चाहिए.