"अग्निपरीक्षा" रचनाकार अनुप्रिता ऊर्फ डॉ. संगीता देवयानी गोविंदराव आवचार का प्रथम हिंदी भाषिक काव्यसंग्रह है। अनुप्रिता मराठी, हिंदी एवं अँग्रेजी भाषाओं की रचनाकार है। वह इन तीन भाषाओं में किसी भी भाषा से किसी भी भाषा में अनुवादक भी है। इसके अलावा वह विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों पर नियमित अंतराल से लिखती रहती है। उनका काव्यसंग्रह "अग्निपरीक्षा" जागरण लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए लिखी रचनाओं का संस्करण है। इसमें सम्मिलित रचनाएँ एक ओर स्त्रीवाद, पर्यावरण, मानवतावाद आदि विषयों पर रोशनी डालने का प्रयास करती है तो दूसरी ओर मानव के व्यवहार से आहत होकर उसके व्यवहार में सुधार लाने की आशा करती है। अँग्रेजी साहित्य में पर्यावरणीय स्त्रीवाद पर विद्यावाचस्पती होने के बाद पर्यावरण एवं मानवता के लिए कलम चलाने की कोशिश जारी रखते हुए अनुप्रिता आपकी सेवा में उपस्थित है!
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners