किसी भी परीक्षा में सफल होने का कुंजी है उस परीक्षा का पाठ्यक्रम, रणनीति और तैयारी । पाठ्यक्रम को समझकर रणनीति बनाएं और फिर तैयारी में जुट जाएं सफलता एक दिन जरूर आपकी कदम चूमेगी।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
बीपीएसी संपूर्ण पाठ्यक्रम
इस बुक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल परीक्षा ली जाने वाली विषय वस्तु को सम्मिलित किया गया है। टॉपिक बाय टॉपिक सिलेबस दिया गया है। पीटी , मेंस तथा इंटरव्यू का संपूर्ण पाठ्यक्रम सम्मिलित किया गया है। ऑप्शनल सब्जेक्ट्स का भी पाठ्यक्रम सब्जेक्ट वाइज दिया गया है। यानी इस किताब में सारी डिटेल्स विस्तार से दी गई है जो लेटेस्ट सिलेबस एंड पेटर्न पर आधारित है।
वकील कुमार यादव एक भारतीय उपन्यासकार एवं युवा लेखक हैं। अभी तक इन्होंने कुल 23 पुस्तकें लिखी हैं। इनकी एक हिंदी कहानी संग्रह की पुस्तक टॉप बेस्ट शेलिंग में 13वे पोजीशन पर रही है। इन्होंने अंग्रेजी साहित्य मे स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई अनुग्रह नारायण महाविद्यालय पटना से की है। तत्काल अभी वे अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी कर रहे हैं। हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं पर इनकी खास पकड़ है। अतः दोनों ही भाषाओं में किताबें लिखते हैं। इनकी लेखनी आज हजारों पाठकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।