चिकली-पिकली मेरे द्वारा की गयी चित्रकारी की मेरी पहली पुस्तक हैं । इस पुस्तक में मेरी तेरह पेंटिंग्स संकलित की गई हैं जो कि मैंने प्रकृति के विभिन्न पहलुओं पर बनाई हैं। इस पुस्तक के माध्यम से मैंने मेरी उम्र की पाठकों को सोचने पर मजबूर किया है कि किस प्रकार से प्रकृति के अनंत सहजीवी पशु- पक्षी, जीव -जंतु, फूल- पौधे इत्यादि मानव जन्य विकास की भेंट चढ़ रहे हैं ।
आप सभी से मैं यही चाहती हूं कि इन पेंटिंग्स को देखकर आप उस पर अपनी रचनाएं लिखें। उन रचनाओं को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दें। आपको मेरी पुस्तक में विभिन्न विषयों पर चित्रकारी मिलेगी, आप अपना फीडबैक मुझे मेरे मेल आईडी पर भी दे सकते हैं। chiklipikali@gmail.com