जीवन दर्शन नाम की यह पुस्तक श्रीमन्महामहिम विद्यामार्तण्ड श्रीभागवतानंद गुरु के द्वारा विभिन्न समय एवं स्थलों पर कहे गए धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक परिप्रेक्ष्यों से युक्त वचनों का संग्रह है | इस संस्करण में सौ उक्तियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराया गया है |