महावतार स्तुति ४६ श्लोकों में निबद्ध भगवान् विष्णु एवं उनके अवतारों की लीला तथा प्रशंसा में लिखी गयी एक लघु रचना है | त्रिपुराम्बाशाम्भवीमहाप्रपत्ति देवी ललिता त्रिपुरसुन्दरी की स्तुति में लिखी गयी एक पचास श्लोकों की लघु रचना है जिसके रचयिता निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरु हैं |