नाटक में दो दोस्त जंगल में मोरनी नृत्य करती है उसे देखने जाते है लेकिन तीसरे दोस्त को नहीं ले जाते है। जब दोनों दोस्त गांव से निकलते है तो कई घटनायें उत्पन्न होती है और दोनों दुर्घटनाओं के शिकार बनते है, गांव के पटेल से मस्तियॉं अठखेलियॉं होती है, सत्संग होता है और फिर अचानक खबर आती है कि दोस्त की छोटी बहन का अपहरण हो जाता है। फिर नाटक आगे बढ़ता है