रात के अंधेरे में टें-टें की आवाज सुन कर हरियाल डर गया. उसे कोई दिखाई नहीं दे रहा था. मगर तोते की आवाज आ रही थी. आखिर यह तोते का भूत कौन था ? इस कहानी में पढ़े. ऐसी ही कई कहानियां इस संग्रह में शामिल की गई हैं. ये आप का मनोरंजन करने के साथ एक आनंद भी देंगी.