हमें एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए पैदल जाना पड़ता था. मगर, पहिए के आविष्कार ने हमारे इस समस्या का समाधान कर दिया. धीरेधीरे इस पहिए ने हमारी कई समस्याएं निपटाई हैं. इसी की वजह से आज के हर चीज बनना संभव हुई हैं. ये सब आविष्कार हमारी सम्यता को उन्नत करने के लिए उपयोगी साबित हुए हैं.
मगर, इन्हें आविष्कृत किस ने किया है ? आप के मन में ऐसा कोई प्रश्न उठा है.
आखिर आविष्कार करने वालों ने किस तरह सोचा था ? जिस की वजह से आविष्कार हुए हैं ? हम ने इन कहानियों में ऐसी ही कुछ बातें पिरोई हैं. ताकि आप इन कहानियों को पढ़ कर होने वाले आविष्कार के बारे में जान सकें. क्यों कि कई विद्यार्थियों ने अपने बचपन में ही कई आविष्कार किए थे. मगर, हम उन को जान नहीं पाए.