साधारण जनमानस के ज्ञान में नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति लाने के लिए तथा मानव जीवन को सार्थक, चरितार्थ एवं कृतार्थ बनाने के लिए यह ज्ञानोदय माला एक प्रेरणा के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत की गई है। धार्मिक धारणाओं को ध्यान में रखते हुए प्रातः स्मरणीय पूज्य पाद देव, ऋषि एवं पितृ गणों को शब्द श्रद्धा सुमन के रूप में यह सादर समर्पित है। आजकल की भागती ज़िन्दगी में हम या तो ग्रंथों के अध्ययन के लिए समय नहीं निकाल पाते या अधिक पृष्ठ के कारण पढ़ने के इच्छुक नहीं होते, अतः संग्रह कर्ता ने यह शब्द सुमन की ज्ञानोदय माला सभी पाठक बंधुओं को सुगम अध्ययन एवं सद्चरित्र मार्ग पर चलकर पितृ गणों की प्रसन्नता हेतु एक उपहार स्वरूप प्रदत्त की है ।
यह शब्द सुमन संग्रह ज्ञानोदय माला समर्पित आपको करता हूंँ। कुछ और नहीं देते मुकुंद जय माता की जय ही कहता हूंँ।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners