नक्षत्र माहेश्वरी नक्षत्रों के परिचय, शुभाशुभ विवेचन एवं व्रत सम्बन्धी शास्त्रीय ज्ञान का अनुपम प्रकरण ग्रन्थ है | यह सूत्रात्मक व्यवहारखण्ड एवं श्लोकात्मक प्रयोगखण्ड में विभक्त है | इसके रचयिता श्री निग्रहाचार्य हैं तथा प्रस्तुत संस्करण की हिन्दी व्याख्या पं० ब्रजेश पाठक ज्यौतिषाचार्य ने की है |