इस पुस्तक में नवीनता है इसलिये है क्यों कि इसमें विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिकों पर नाटक लिखे गये है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध महिला एवं विदुषी गार्गी पर आधारिक नाटक भी है। इसके साथ ही कुछ अन्य विषयों पर भी नाटक है जिसमें मानवता साफ झलकती है। जीवन बहुत सूक्ष्म है और हम इस सूक्ष्म समय में जीवन का रंग और आनन्द नहीं ले पाते है। इसलिये प्रतिपल जीवन का आनन्द लेना चाहिये और अपने विचारों को शुद्ध कर आत्मसात करना चाहिये। यही प्रेरणा लेखक इस पुस्तक के माध्यम से देना चाहते है। आशा की जाती है यह रंगमंच की नवीन प्रस्तुति कलाकारों एवं दर्शकवर्ग को पसन्द आयेगी।