बलात्कार का अंत पुस्तक सभी बालिका एवं महिलाओ के लिये उपयोगी है। आखिर क्या है बलात्कार की परिभाषा के साथ यह किसके द्वारा होता है, स्थितियॉं और बचने के उपाय का विस्तृत वर्णन दिया गया है। आने वाले समय में जब कि विश्व डिजिटल होता जा रहा है और पारिवारिक सीमायें समाप्त होती जा रही है। ऐसे समय में बलात्कार को जानना और उससे अपनी रक्षा करना महत्वपूर्ण है। किससे बात करें, कौन रक्षा करेगा और स्वयं को सुरक्षित कैसे करें। बलात्कार की अवस्था में रहकर भी बलात्कार से बचा जा सकता है। बलात्कार का पूर्ण अंत किया जा सकता है जिससे हमारे विश्व की बालिकायें, महिलायें इस दरिंदगी से बच सकती है। लेखक ने छोटा सा प्रयास किया है शायद यह पुस्तक आपके लिये उपयोगी हो।